Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जनरल स्टोर में सेंध लगाकर कीमती सामान चोरी

शाहाबाद मारकंडा, 7 मई (निस) बीती रात चोरों ने मोहल्ला माजरी में जगदीश डेन्टिस्ट के साथ लगती बत्तरा जनरल स्टोर के ताले तोड़कर हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाया गया। दुकान के  मालिक सुभाष बत्तरा ने बताया कि सोमवार प्रात: जब उन्होंने दुकान खोली तो सारा […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 7 मई (निस)

शाहाबाद में सोमवार को चोरी हुआ सामान दिखाते दुकान के मालिक।-निस

Advertisement

बीती रात चोरों ने मोहल्ला माजरी में जगदीश डेन्टिस्ट के साथ लगती बत्तरा जनरल स्टोर के ताले तोड़कर हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाया गया।
दुकान के  मालिक सुभाष बत्तरा ने बताया कि सोमवार प्रात: जब उन्होंने दुकान खोली तो सारा सामान उथल-पुथल था तथा काऊंटरों से सामान निकला हुआ था। किसी अनहोनी की आशंका के चलते वह तीसरी मंजिल पर पहुंचे तो पाया कि लोहे का गेट टूटा पड़ा है। चोरों ने तीसरी मंजिल स्थित लोहे के गेट को तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और दुकान में रखे सैकड़ो डियो, बैग, टोपियां, बैल्ट, परफ्यूम, बनियान व अंडरवियर चुरा कर ले गए। चोर दुकान के गल्ले में रखे 8-10 रुपए नकदी भी चुरा कर ले गए हैं। उन्होंने बताया कि चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 1 लाख 25 हजार है।
4 मास में दूसरी बार चोरी
चार माह पहले भी चोरों ने इसी दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें भी चोर छत के रास्ते दुकान में प्रेवश हुए थे। कॉस्मेटिक एसोसिएशन के प्रधान राजेश नंदा व चेयरमैन सुभाष बत्तरा ने चेतावनी दी है कि पुलिस प्रशासन हरकत में आए और चोरी की वारदात को ट्रेस करे अन्यथा कास्मेटिक एसोसिएशन बाजार बंद कर प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।

Advertisement
×